पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2023 का पहला पाकिस्तानी ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल की है। ड्रोन के साथ जवानों ने 1 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद की है। BSF जवानों ने इस ड्रोन को किसान की निशानदेही पर खेतों से क्षतिग्रस्त हालत में जब्त किया।
BSF अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह एक पुराना टूटा हुआ हेक्साकॉप्टर ड्रोन है। जिसे जवानों ने गुरदासपुर के घनिके बेट के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर की दूरी पर गिरा पाया। इस ड्रोन के साथ 1 किलो हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी। जिसे जब्त करके जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं ड्रोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
किसान ने दी BSF को जानकारी
BSF अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक किसान ने अपने खेत में ड्रोन को गिरे देखा। ड्रोन बुरी तरह से टूटा हुआ था और मिट्टी से सना हुआ था। जिसे जब्त कर लिया गया है और अगली कार्रवाई शुरू की गई है।
31 दिसंबर की रात हुआ था स्पॉट
BSF अधिकारियों का अनुमान है कि यह वही ड्रोन है, जिसे 31 दिसंबर की रात को BOP घनिके बेट पर डिटेक्ट किया गया था। यह ड्रोन रात 10 बजे भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था और जवानों ने इस पर फायरिंग भी की थी। जिसके बाद जवानों ने ड्रोन की आवाज सुननी बंद हो गई थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी।
बीते साल 22 ड्रोन किए थे जब्त
साल 2022 की बात करें तो BSF ने पंजाब के अंदर कुल 22 ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल की थी। जिनमें से 9 ड्रोन जवानों ने निशाना मार गिराए थे, जबकि अन्य ड्रोन संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे मिले थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.