• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • CM Reached Wadala Bhittewed School Without Notice, Arrangements Were Already Made, Children And Teachers Were Present Wearing Masks.

निरीक्षण:बिना सूचना वडाला भिट्टेवड्‌ड स्कूल में पहुंचे सीएम, पहले से चाक चौबंद मिलीं व्यवस्थाएं, मास्क लगाए बच्चे और टीचर हाजिर

अमृतसरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • क्लासरूमों में अच्छी क्वालिटी के बल्ब लगाने के निर्देश दिए, मिड-डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा

पाईटेक्स मेले के समापन में शिरकत करने के दूसरे दिन मंगलवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बिना बताएं सुबह साढ़े 9 बजे रामतीर्थ स्थित पिंड वडाला भिट्‌टेवड्‌ड सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में पहुंच गए। एंट्री करते ही सबसे पहले मेन गेट बंद करवाया और सीधे शिक्षकों की अटेंडेंस चेक की।

सभी टीचर उपस्थित मिले, जबकि एक की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। क्लासरूमों में बच्चे भी कोरोना मास्क लगाए मिले। सीएम चन्नी स्कूल में 30 मिनट तक बच्चों के टीचर बने और उनसे सवाल-जवाब किए। वहीं कमरों कें कम प्रकाश मिलने पर अफसरों को निर्देश दिया कि अच्च्छे क्वालिटी का बल्ब लगाया जाए।