पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर लखबीर लंडा के दो साथियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। खास बात है कि दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई अमृतसर में आकर की। अन्य राज्य की पुलिस द्वारा पंजाब में गैंगस्टर व आतंकियों पर की गई कार्रवाई के बाद लोकल पुलिस चुप्पी साध गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह लंडा के दो साथियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों गुर्गों की पहचान पंजाब के गुरदापुर निवासी राजन भट्टी और फिरोजपुर निवासी कंवलजीत सिंह उर्फ चीना के रूप में हुई है। जबकि चिन्ना का एक साथी ब्यास के सठियाला में पत्ती मसूर दी निवासी परमिंदर सिंह पप्पू भागने में कामयाब रहा। स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के DCP मनीषी चंद्रा ने कहा कि राजन भट्टी पंजाब के वांछित गैंगस्टरों में से एक है।
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
दिल्ली पुलिस को राजन भट्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उसे पंजाब से एक अज्ञात जगह से गिरफ्तार किया गया। भट्टी ने दिल्ली पुलिस को जानकारी कि दो गैंगस्टर ब्यास के अंतर्गत आते रइया के पास किसी होटल में छिपे हुए हैं।
जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ब्यास के रईया पहुंची। आरोपी दीदार ढाबे के पास घेर लिए गए। आरोपियों ने भी पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल योगेश घायल हो गया।
ब्यास थाने में मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद चीना गिरफ्त में आ गया, लेकिन उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पंजाब पुलिस चाहे दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चुप है, लेकिन दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के घायल होने के बाद ब्यास थाने में पकड़े गए चीना और भगौड़े पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
15 से अधिक मामले हैं दर्ज
गैंगस्टर भट़्टी के खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। लखबीर और हरविंदर सिंह रिंदा के इशारों पर पकड़े गए गैंगस्टर पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश में थे। भट्टी पंजाब में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार प्राप्त करने और भेजने के लिए चीना का इस्तेमाल करता था।
दो मर्डर करने की मिली थी जिम्मेदारी
DCP चंद्रा ने जानकारी दी है कि लखबीर ने भट्टी और चीना को पंजाब में दो टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं परमिंदर पप्पू को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.