पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक बार फिर ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। देर रात आवाज सुनने के बाद जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन के वापस जाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। इस पर BSF ने सर्च ऑपरेशन शुरू कियाा। इसी दौरान ड्रोन खेतों में गिरा मिला।
घटना अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ की है। BOP कक्कड़ के पास 22 बटालियन के जवान गश्त पर थे। देर रात उन्हें अचानक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने ड्रोन का पीछा भी किया। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।
पाकिस्तान नहीं लौटा ड्रोन
BSF जवानों का कहना था कि जिस ड्रोन पर फायरिंग की गई, वे पाकिस्तानी सीमा में वापस नहीं लौटा। जिसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर रात के समय से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह BSF जवानों ने सर्च के दौरान गांव कक्कड़ के खेत से ड्रोन को रिकवर कर लिया है।
हेरोइन की खेप भी मिली
BSF से मिली जानकारी के अनुसार यह एक बड़ा मैट्रिक्स ड्रोन है। जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। फिलहाल पैकेट को खोला नहीं गया। सुरक्षा जांच के बाद पैकेट को खोला जाएगा। अनुमान है कि पैकेट में तकरीबन 5 किलोग्राम के आसपास हेरोइन हो सकती है।
2 जनवरी को गुरदासपुर में टूटा ड्रोन मिला था
BSF जवानों ने इस साल का यह दूसरा ड्रोन जब्त किया है। इससे पहले 2 जनवरी को गुरदासपुर में टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ था। यह ड्रोन गुरदासपुर के गांव घनिके बेट के खेतों से रिकवर किया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.