पंजाब सरकार अमृतसर डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) और जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली शहरी संपत्तियों की ई-नीलामी करवाने जा रही है। इन संपत्तियों की बोली इसी महीने से शुरू होने वाली है। बोली संबंधी पूरी जानकारी नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर अपलोड किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार ई-नीलामी वाली संपत्तियों में रिहायशी प्लॉट, एससीओ, दुकानें, बूथ आदि के साथ-साथ अमृतसर, जालंधर, बटाला, गुरदासपुर, कपूरथला और फगवाड़ा के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित बड़े स्थानों जैसे स्कूल और ग्रुप हाउसिंग जैसी महंगे भाव की संपत्तियां भी शामिल हैं।
JDA अपनी बोली 15 अगस्त से करेगी शुरू
JDA अपने अंतर्गत आते रिहायशी प्लॉटों, वाणिज्यिक साइटों जैसे एससीओ, बूथ, एससीएस, दो मंजिला दुकानें, एस.सी.एफ. के अलावा कपूरथला रोड, जालंधर पर स्थित 919.74 वर्ग मीटर क्षेत्र और 11.73 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली जगह, अर्बन एस्टेट सुल्तानपुर लोधी में 3398.84 वर्ग मीटर और 2.20 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली स्कूल की जगह, छोटी बरादरी, भाग-2 जालंधर में स्थित 12017.33 वर्ग मीटर क्षेत्र और 97.75 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली ग्रुप हाउसिंग जगह की ई-नीलामी की जाएगी। जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इन संपत्तियों की ई-नीलामी 15 अगस्त, 2022 को सुबह 9:00 बजे शुरू की जाएगी, जो 26 अगस्त, 2022 को बाद दोपहर 03:00 बजे समाप्त होगी।
ADA अपनी बोली 22 अगस्त से करेगा शुरू
इसी तरह अमृतसर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर में स्थित रिहायशी प्लॉटों और एस.सी.ओज की नीलामी की जा रही है। इन संपत्तियों के लिए ई-नीलामी 22 अगस्त, 2022 को सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और 2 सितम्बर, 2022 को बाद दोपहर 03:00 बजे समाप्त होगी।
90 दिन में सौंपी जाएगी साइट
नीलामी वाले स्थानों का कब्ज़ा आवंटन पत्र जारी होने के 90 दिनों के अंदर-अंदर सफल बोलीदाताओं को सौंप दिया जाएगा। साइटों का कब्ज़ा जल्द सौंपने से आवंटन जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने के साथ-साथ साइट को रिहायशी या वाणिज्यिक मंतव्य के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
जानिए कैसे लें इसमें भाग
आरक्षित मूल्य, पर्यावरण, जगह का प्लान, भुगतान और अन्य नियम एवं शर्तों समेत संपत्तियों से सम्बन्धित अन्य विवरण नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर अपलोड किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी पोर्टल पर साइन-अप करके यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा। बोलीदाताओं को नैट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के द्वारा पात्रता शुल्क जमा करवानी होगी, जो वापसी योग्य/एडजस्टेबल होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.