अमृतसर में शादी के दौरान फायरिंग:DJ पर डांस करते समय रिश्तेदार और पड़ोसी भिड़े; गाली-गलौच के बाद चली गोलियां

अमृतसर2 महीने पहले

पंजाब के अमृतसर में शादी के दौरान रिश्तेदारों व पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गाली गलौच के बाद फायरिंग हो गई। फिलहाल दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में दे दी है। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर में हुई तोड़फोड़ के बारे में बताते हुए पड़ोसी।
घर में हुई तोड़फोड़ के बारे में बताते हुए पड़ोसी।

घटना अमृतसर के अंतर्गत आते गांव घरिंडा की है। करणबीर सिंह ने बताया कि उसके भाई की शादी थी। सभी आसपास के लोग और रिश्तेदार शादी में आए हुए थे। जब सभी खाना खाकर डीजे पर डांस करने के लिए चढ़े तो तभी किसी बात को लेकर पड़ोसी व रिश्तेदारों में लड़ाई शुरू हो गई।

पड़ोसी नारायण सिंह ने बताया कि झगड़े के बाद दूल्हे का चाचा गाली गलौच करने लगा। गुस्से में वह घर चले गए, लेकिन दूसरा पक्ष घर आकर पथराव करने लगा और उन्होंने गोलियां भी चलाईं।

दोनों पक्षों की शिकायत पर हो रही कार्रवाई
थाना घरिंडा में सब इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें पहुंची हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी गोली चलने की बात सामने नहीं आई है और न ही इसकी पुष्टि हुई है। जांच के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।