पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लापरवाही और कोरोना हिदायतों की अनदेखी अमृतसर पर भारी पड़ गई है। इसी कारण मार्च महीने में जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहली से भी खतरनाक तरीके से लौटी है। पिछले साल जब मार्च में काेराेना संक्रमण की शुरुआत हुई तब 4 हजार मरीज सवा पांच महीने के बाद हुए थे। यह केस 22 मार्च से 31 अगस्त तक के 163 दिनों में आए थे। पिछले साल 31 अगस्त 4038 केस मिले थे। सितंबर से नवंबर के बीच संक्रमण
पीक पर पहुंचा था। इस साल जनवरी अाैर फरवरी में सबसे कम केस मिले, लेकिन पिछले एक महीने से संक्रमण पहले के मुकाबले 6 से 7 गुणा बढ़ गया है। विशेषज्ञाें के अनुसार यह काेराेना की दूसरी लहर है। इसी कारण 22 मार्च के बाद के मात्र 15 दिनों में अमृतसर में कोरोना के 4111 केसेज मिल चुके हैं। 22 मार्च को कुल संक्रमितों की संख्या 18304 थी, जो अब 22415 हो चुकी है। इन 15 दिनों में औसत 274 मरीज रोज आए।
इन दिनों युवा अाैर ए-सिम्पेटिक मरीज सुपर स्प्रेडर बन रहे हैं। अगर अब भी हमने सावधानी नहीं बरती ताे हालात अाैर खराब हाे सकते हैं। फिलहाल कह पाना मुश्किल है दूसरी लहर का पीक कब तक अाएगा? हालात एेसे रहे ताे पहली लहर के पीक के दाैरान 100 सैम्पलाें में से 7% लोग पाॅजीटिव मिल रहे थे, जाे कि अब कोरोना की दूसरी लहर में दर 16% तक पहुंच सकती है। ऐसे में सिर्फ हमारी सतर्कता ही बचा सकती है।
पॉजिटिव- आज आसपास का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रियजनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.