वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ साए की तरह चल रहा पपलप्रीत अब अलग हो चुका है। उसने अमृतपाल के भागने में अहम रोल अदा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होशियारपुर में पुलिस से घिर जाने के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। पपलप्रीत सिंह यहां से जोगा सिंह के साथ भागा था, जबकि अमृतपाल सिंह किसी और के साथ दूसरी दिशा में भाग गया था।
जांच में सामने आया कि पुलिस ने रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से ही अमृतपाल व पपलप्रीत सिंह का पीछा करना शुरू कर दिया था। वे दोनों होशियारपुर में किसी चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस को पीछे आता देख अमृतपाल के साथी इनोवा को मरनाइंया गांव के गुरुद्वारे ले गए। यहां खुद को फंसा देख सभी कार छोड़ भाग गए।
अमृतपाल सिंह ने इस दौरान अपना मोबाइल जोगा सिंह को दे दिया, ताकि पुलिस को गलत लोकेशन मिले और वह भाग सके।
इनोवा के ड्राइवर चरणजीत सिंह के साथ भागा था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह और इनोवा कार का ड्राइवर चरणजीत सिंह एक दिशा और जोगा व पपलप्रीत सिंह दूसरी दिशा में भागे थे। रात के समय पपलप्रीत सिंह और जोगा सिंह ने होशियारपुर के ही एक डेरे में पनाह ली। जहां से पपलप्रीत सिंह की एक सीसीटीवी फोटो भी सामने आई है, जो 29 मार्च सुबह की है।
पपलप्रीत व जोगा सिंह साहनेवाल की तरफ भागे थे
मिली जानकारी के अनुसार पपलप्रीत सिंह और जोगा सिंह एक रात होशियारपुर के डेरे में रुकने के बाद सुबह साहनेवाला के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पपलप्रीत यहां भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।
होशियारपुर से इनपुट के बाद चल रही सर्च
पंजाब के होशियारपुर में फिर से पुलिस को अमृतपाल सिंह की इनपुट मिली है। जिसके बाद शुक्रवार रात से पुलिस ने एक फिर से सर्च अभियान को तेज किया गया है। देर रात पुलिस ने दसूहा के अंतर्गत आते गार्ना साहिब गुरुद्वारे में सर्च ऑपरेशन चलाया।
जत्थेदार ने सिख पत्रकारों की मीटिंग बुलाई
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के दौरान पत्रकारों के बैन किए गए ट्विटर अकाउंट के विरोध में विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में अमृतपाल सिंह मामले के दौरान पत्रकारों के बोलने के खिलाफ सरकार के उठाए गए कदमों पर विचार किया जाएगा। यह बैठक दमदमा साहिब में बुलाई गई है, जो 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी।
300 के करीब डेरों की लिस्ट तैयार
पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। होशियारपुर में इनोवा छोड़कर जिस स्विफ्ट कार में अमृतपाल फरार हुआ, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सिमरनजीत बोले- पाकिस्तान चला जाए, ISI गले लगा लेगी
वहीं संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसने गलती की। साथ में ही बॉर्डर था, नेपाल जाने की क्या जरूरत थी, रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है।
मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो ISI उसे गले लगा लेती।
ये खबरें भी पढ़ें:-
अमृतपाल की तलाश में 300 डेरों में सर्च: करीबी जोगा गिरफ्तार, पुलिस को गुमराह करने मोबाइल देकर भगाया था, MP मान बोले- पाकिस्तान चला जाए
वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 14वें दिन भी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है (पूरी खबर पढ़ें)
SGPC ने CM मान के नाम सौंपा ज्ञापन:अमृतपाल मामले में गिरफ्तार सिखों की रिहाई के लिए निकाला मार्च; NSA हटाने की मांग
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सिखों की रिहाई की मांग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने उठाई है। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंर सिंह धामी की अध्यक्षता में श्री अकाल तख्त साहिब से मार्च निकाला गया, जो सीधा डीसी कॉम्प्लेक्स तक पहुंचा (पूरी खबर पढ़ें)
अमृतपाल का 28 घंटे में दूसरा वीडियो:बोला- भगौड़ा नहीं, बगावत काट रहा, सरबत खालसा बुला परिवारवाद के इल्जाम से मुक्त हों जत्थेदार
28 घंटे के भीतर गुरूवार को अमृतपाल की दूसरी वीडियो सामने आई। जिसमें उसने सरबत खालसा बुलाने की मांग दोहराई। सरबत खालसा बुला जत्थेदार परिवारवाद के इल्जाम से मुक्त हो सकते हैं।अमृतपाल ने कहा कि वह बगावत के दिन काट रहा है। मैं हुकूमत से नहीं डरता। वह भगौड़ा होने के बारे में सोच भी नहीं सकता (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.