वारिस पंजाब दे के चीफ व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश का रविवार को 9वां दिन भी जारी रही। अमृतपाल के मामले में जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। अमृतपाल ने दुबई से पंजाब आने के बाद दीप सिद्धू की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने के लिए 'वारिस पंजाब दे' संगठन से मिलता जुलता संगठन बना दिया था।
जिसे उसने 'वारिस पंज–आब दे' का नाम दिया। पुलिस जांच के मुताबिक दीप सिद्धू के परिवार ने अमृतपाल को वारिस पंजाब दे के डॉक्यूमेंट देने से मना कर दिया था। वह अमृतपाल को दीप सिद्धू और उसके संगठन का उत्तराधिकारी मानने को राजी नहीं हुए क्योंकि दीप सिद्धू ने अमृतपाल को ब्लॉक कर रखा था।
अमृतपाल ने इस नए संगठन को बैक डेट में रजिस्टर करवाया। इसका रजिस्ट्रेशन मोगा जिले के दुनेके गांव में अमृतपाल के करीबी सहयोगी गुरमीत सिंह बुक्कनवाला के पते 'गुरु नानक फर्नीचर स्टोर' पर कराया गया। बुक्कनवाला को हिरासत में ले लिया गया है और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत आरोप लगाया गया है। उसे भी असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी सामने आया कि दीप सिद्धू का संगठन सर्व शिक्षा अभियान, प्रदूषण के बारे में जागरूकता, नशे में डूबे युवकों को खेल की तरफ लाने और कुदरती आपदा के दौरान मदद के लिए बनाया गया था। जिसके लिए बकायदा नियम भी बनाए गए थे। वहीं अमृतपाल के संगठन का मकसद रियल एस्टेट और धार्मिक कार्यक्रमों में सुरक्षा देना था।
अमृतपाल के जैकेट-चश्मे और ट्रैकसूट में वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये पटियाला के बताए जा रहे हैं। पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला को अरेस्ट कर लिया गया है। उसकी तलाश के लिए नेपाल बॉर्डर पर वांटेड के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मिली है। महाराजगंज में UP से नेपाल बॉर्डर सटा हुआ है।
एक नया खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस सोर्सेज ने बताया कि अपनी प्राइवेट आर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए अमृतपाल ने पाकिस्तान से 6 AK-47 और 2 AK-56 मंगाई थीं। हथियार जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब पहुंचने थे।
अमृतपाल अपनी प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज (AKF) और अमृतपाल टाइगर फोर्स (ATF) को इसकी ट्रेनिंग देना चाहता था। इसके लिए वह पाकिस्तान के रिटायर्ड मेजर के संपर्क में था।
पंजाब पुलिस ने 193 युवाओं को रिहा किया
5 राज्यों में सर्च के बाद पुलिस अभी तक इस मामले में 353 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए अभी तक 193 युवाओं को रिहा कर दिया है। डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर उठाया गया है।
गोरख बाबा को पनाह देने वाला गिरफ्तार
वहीं तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को पनाह देने वाला बलवंत सिंह भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। बलवंत सिंह खन्ना के कुल्ही गांव का रहने वाला है। बलवंत सिंह के बारे में खुद गोरखा ने पुलिस को जानकारी दी है।
अब न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अमृतपाल की तस्वीर
खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अब अमृतपाल सिंह और जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर को दिखाया गया है। ब्रिट एशिया टीवी के ट्वीटर पेज पर शेयर की गई इस वीडियो के बाद विदेश में बसे भारतीयों ने गुस्सा जाहिर किया है।
ऑपरेशन अमृतपाल से जुड़े 3 लेटेस्ट फोटोज
पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला ने पुलिस को बताया कोडवर्ड...
पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह ने 19 मार्च की रात को पटियाला में शरण ली थी। वहां भी एक महिला बलबीर कौर ने उन्हें अपने घर में रोका था। पुलिस ने महिला बलबीर कौर को आइडेंटिफाई करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने बताया कि अमृतपाल ने उसे शाहाबाद से स्कूटी से पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में छोड़ने को कहा था। महिला ने बताया कि अमृतपाल कोडवर्ड में बात कर रहा है। उसने महिला से कहा था कि उसे एक नंबर पर कहना है कि 'बुआ जी रेनू बोल रही हूं, चाबी मैट के नीचे है'। इस दौरान लोकेशन न मिले, इसके लिए बलजीत कौर ने अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर लगा रखा था।
बलजीत कौर के फोन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पलप्रीत सिंह की बहन-जीजा को जम्मू से हिरासत में लिया। इंदौर से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। कुरुक्षेत्र में रुके अमृतपाल और पप्पलप्रीत सिंह ने बलजीत कौर के फोन से इन व्यक्तियों से लंबी बातचीत की थी।
अमृतपाल का एक चाचा रिटायर्ड इंस्पेक्टर
उसके गियह भी सामने आया है कि उसका एक चाचा सुखचैन सिंह पंजाब पुलिस का रिटायर्ड इंस्पेक्टर है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल और उसके मास्टरमाइंड चाचा हरजीत सिंह दोनों के रिटायर्ड पुलिसकर्मी सुखचैन सिंह के माध्यम से पुलिस में अच्छे संपर्क थे। दोनों राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ थे।
चाचा सुखचैन सिंह का कहना है कि अमृतपाल गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस सोची-समझी साजिश के तहत उसे कोर्ट में पेश नहीं कर रही। पुलिस उसे कुछ और बनाकर बाद में पेश करेगी। उनका कहना था- अमृतपाल सिंह को अगर पुलिस पकड़ना चाहती, तो गांव से पकड़ सकती थी। वह तो यहां आराम से घूमता था और रोज गुरुद्वारे भी जाता था।
जत्थेदार ने कहा- अमृतपाल को सरेंडर कर देना चाहिए
वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि अमृतपाल सिंह को सरेंडर करते हुए जांच में सहयोग देना चाहिए। सरकार से पूछना चाहिए कि आइए, जो पूछना है पूछ लीजिए।
उन्होंने सरकार से भी अनुरोध किया कि पंजाब के युवाओं से सख्ती से पेश ना आएं। उन्होंने इतने बड़े गुनाह नहीं किए, जितनी बड़ी धाराएं उन पर लगा दी गई हैं। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सोमवार को मीटिंग बुलाई है, इसमें 60 से अधिक सिख संगठन हिस्सा लेंगे।
हरियाणा के गृह मंत्री ने बताई थी पंजाब पुलिस की नाकामयाबी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने तक डेढ़ दिन लगा दिया। विज ने कहा कि मोस्टवांटेड के मामले में भी पंजाब सरकार की सुस्ती स्पष्ट नजर आ रही हैं। इससे पंजाब सरकार के राजनीतिक ड्रामे का पता चलता है।
केजरीवाल बोले- माहौल खराब करने वाले दुम दबाकर भाग रहे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब में अमन शांति बनाए रखने के लिए यदि सख्त फैसले लेने पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। जो लोग पंजाब में माहौल खराब कर रहे थे वे आज दुम दबा कर भाग रहे हैं।
पांच राज्यों में अमृतपाल की तलाश
शनिवार सुबह अमृतपाल सिंह की कुछ फुटेज दिल्ली के इंटर-स्टेट बस स्टैंड से सामने आयी थी। जिसमें वह एक साधु के भेष में दिख रहा था। जिसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन दिल्ली के साथ-साथ पंजाब पुलिस इस समय उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी और जम्मू-कश्मीर में भी सर्च कर रही है। अनुमान है कि अमृतपाल सिंह इस समय अपने लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहा है और उसका अंतिम मकसद नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने का ही है।
ये खबर भी पढ़ें:-
पटियाला में दिखा अमृतपाल:जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा; जम्मू-इंदौर से 3 हिरासत में, 2 साथी HIV पॉजिटिव निकले
वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की आठवें दिन भी तलाश हो रही है। उसको लेकर दो CCTV फुटेज सामने आए, जो पटियाला के बताए जा रहे हैं। एक में अमृतपाल जैकेट और चश्मा पहने दिख रहा है। दूसरे में ट्रैक सूट पहने हुए रुमाल से मुंह छुपाता नजर आ रहा है (पूरी खबर पढ़ें)
ऑपरेशन अमृतपाल पर ढडरियांवाला की नसीहत:बोले- किसी की एक हरकत, पूरे विश्व के सिखों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकती है
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से चलाए गए अभियान के बाद रणजीत सिंह ढडरियांवाला ने टिप्पणी की है। ढडरियांवाला ने लोगों को सोच-समझ कर कुछ भी बोलने की नसीहत दी है (पूरी खबर पढ़ें)
अमृतपाल के वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े लोगों पर सख्ती:प्रोडक्शन वारंट पर लेगी खन्ना पुलिस, मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच शुरू
पंजाब के जिला लुधियाना की खन्ना पुलिस ने भगोड़े खालिस्तानी नेता और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के सुरक्षाकर्मी तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन में मिले वॉट्सऐप ग्रुपों को स्कैन किया (पूरी खबर पढ़ें)
अमृतपाल ने मांगी UK की नागरिकता:खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा,फरवरी महीने में ब्रिटिश नागरिकता के लिए भेजा था आवेदन
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे एक और बड़ी खबर सामने आई है। अमृतपाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया हुआ है। अमृतपाल ने फरवरी महीने में आवेदन किया था (पूरी खबर पढ़ें)
अमृतपाल का पूरा खालिस्तान प्लान:सिख रियासतों के झंडे तक बनाए, मैप में हरियाणा, लाहौर-पेशावर और जेएंडके भी शामिल
वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था। उसने खालिस्तान का नया झंडा और अलग करेंसी बना ली थी। वहीं सिख रियासतों के झंडे तक बना लिए थे (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.