यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए पौलेंड गए पंजाब के अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला ने वापस आकर स्टूडेंट्स से उनकी मुश्किलों को जाना है। स्टूडेंट्स ने औजला के समक्ष उनके भविष्य को लेकर मदद की गुहार लगाई है। सांसद औजला ने स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाया है कि वह दो दिन बाद संसद में यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स का मुद्दा उठाएंगे।
सांसद औजला ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए भारत सरकार के रवैये को देख कर ही उन्होंने पोलैंड जाने का फैसला किया था। जब वह पोलैंड के वरसाव शहर में पहुंचे तो यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स के हालात देख वह काफी चिंतित हुए। भारत सरकार बॉर्डर तक तो मदद कर पा रही थी, लेकिन बॉर्डर तक पहुूंचने के लिए बच्चों को जद्दोजहद से गुजरना पड़ रहा था, लेकिन वरसाव शहर के गुरुद्वारा साहिब और मंदिर बच्चों की मदद के लिए आगे आए। आज अधिकतर स्टूडेंट्स भारत लौट आए हैं और यह राहत की बात है।
भविष्य को लेकर चिंतित स्टूडेंट्स
यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर काफी अधिक चिंतित हैं। इनमें से कई बच्चे अपनी पढ़ाई के सभी समेस्टर पूरे कर चुके हैं और उनकी डिग्री को पूरा होने में कुछ समय ही रह गया था। वहीं कुछ ने वहां लाखों रुपए देकर आधी पढ़ाई की थी। वे सभी भारत सरकार से उनकी पढ़ाई पूरी करवाने की मांग कर रहे हैं।
संसद में उठेगा बच्चों का मुद्दा
सांसद औजला ने कहा कि वह सभी बच्चों की मांगों को अब संसद में लेकर जाएंगे। सरकार से मांग करेंगे कि भारत में सुविधाएं दी जाएं और बच्चों को बाहर पढ़ने ना जाना पड़े। इसके साथ ही इन बच्चों के लिए भी बीच का रास्ता निकाला जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.