मान को सम्मान देने की तैयारी:CM के कार्यक्रम में बदलाव, गोल्डन टेंपल, दुर्ग्याणा व रामतीर्थ में माथा टेकने के बाद निकलेगा रोड शो

अमृतसरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भगवंत मान के स्वागत के लिए रणजीत एवेन्यू में तैयार किया जा रहा मंच। - Dainik Bhaskar
भगवंत मान के स्वागत के लिए रणजीत एवेन्यू में तैयार किया जा रहा मंच।

मुख्यमंत्री भगवंत मान को सम्मान देने के लिए अमृतसर जिला प्रशासन लगातार तैयारियां में जुटा हुआ है। आम आदमी पार्टी की ऑनलाइन हुई इंटरनल बैठक के बाद अब CM के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव कर दिया गया है। सूचना के अनुसार CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ 11.30 बजे अमृतसर पहुंच जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, 13 मार्च को केजरीवाल व मान एयरपोर्ट से सीधा गोल्डन टेंपल का रुख करेंगे। गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होने के बाद CM का काफिला सीधा दुर्ग्याणा मंदिर का रुख करेगा। यहां माथा टेकने के बाद सभी रामतीर्थ मंदिर भी पहुंचेंगे। तीनों धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद ही रोड-शो शुरू किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम में CM भगवंत मान के साथ दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और सभी चुने गए विधायक भी साथ रहेंगे।

रणजीत एवेन्यू मैदान के आसपास सड़क की रिपेयर का चल रहा काम।
रणजीत एवेन्यू मैदान के आसपास सड़क की रिपेयर का चल रहा काम।

अब रणजीत एवेन्यू में नहीं सजेगा पंडाल

रणजीत एवेन्यू मैदान में जहां पंडाल सजाया जा रहा था, अब वहां से उसे हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब भगवंत मान तीनों धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद सीधा ही रोड शो करेंगे। यह रोड शो 2 बजे के करीब कचहरी चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचेगा।

सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का संदेश

CM मान गोल्डन टेंपल के अलावा दुर्ग्याणा व रामतीर्थ धाम में भी नतमस्तक होने जा रहे हैं। CM पद की शपथ लेने से पहले तीनों जगहों पर नतमस्तक होकर वह सीधे तौर पर पंजाब की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि वे अगले 5 साल सभी धर्मों व जातियों को साथ लेकर चलेंगे।

खबरें और भी हैं...