• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • Punjab Government Should Stop Its Advertisements, Run Gurbani For The Sangat On The Heritage Road Leading To The Golden Temple

कांग्रेस के विज्ञापनों पर आपत्ति:SGPC ने जताई; गोल्डन टैंपल के विरासती मार्ग पर चल रही पंजाब सरकार की ऐड बंद करने की मांग

अमृतसरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
SGPC ने विरासती मार्ग पर चल रहे पंजाब सरकार के विज्ञापनों पर जताई आपत्ति। - Dainik Bhaskar
SGPC ने विरासती मार्ग पर चल रहे पंजाब सरकार के विज्ञापनों पर जताई आपत्ति।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नए प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गोल्डन टैंपल की तरफ जाने वाले विरासती मार्ग पर कांग्रेस सरकार के चल रहे विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पंजाब सरकार से इस मार्ग पर विज्ञापनों को बंद करके संगत के लिए सिर्फ कीर्तन चलाने की अपील की है। यह आपत्ति उन्होंने अपने प्रधान बनने के बाद सदस्यों के साथ आयोजित पहली बैठक में उठाई।

विरासती मार्ग पर लगी स्क्रीन पर पहले गुरबाणी कीर्तन चलता था।
विरासती मार्ग पर लगी स्क्रीन पर पहले गुरबाणी कीर्तन चलता था।

एडवोकेट एचएस धामी की आपत्ति है कि विरासती मार्ग पर लगी स्क्रीन पर अकाली सरकार पहले कीर्तन लगाया करती थी। लेकिन अब उस स्क्रीन पर सिर्फ पंजाब सरकार के विज्ञापन चल रहे हैं। इन विज्ञापनों से लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंचती है। ऐसे में गोल्डन टैंपल को जाने वाले विरासती मार्ग पर विज्ञापनों की जगह पहले की तरह सिर्फ कीर्तन लगाया जाए, ताकि यहां आने वाले लोग दरबार साहिब में चल रहे कीर्तन का आनंद ले सकें।