संस्था में 90 से ज्यादा हैं वाॅलंटियर:स्लम एिरया के 2116 परिवारों तक होटलों का बचा खाना पहुंचा रही रॉबिनहुड आर्मी, 25 बच्चों को शिक्षा से भी जोड़ा

अमृतसर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

स्लम एरिया के जरूरतमंद 2116 परिवारों का पेट भरने के साथ ही पढ़ाई से वंचित 25 बच्चाें को शिक्षित करने का बीड़ा रोबिनहुड आर्मी ने उठा रखा है। गुरुनगरी में 11 महीने पहले शुरू हुई संस्था से अब तक 100 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं, इनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं हैं। ये स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं। रॉबिनहुड आर्मी हाेटलाें में हाेने वाले इवेंट्स के बाद बचे खाने काे जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है। अमृतसर सिटी के फाउंडर प्रियंका शर्मा और अमृतपाल सिंह ने बताया कि फाउंडेशन देश के 401 शहरों में बिना फंड के कार्य करती है।

आजादी के 75वें अमृत महाेत्सव पर 15 अगस्त काे देश में 75 मिलियन लोगों को खाना पहुंचाने का लक्ष्य

राेबिनहुड आर्मी का 15 अगस्त काे आजादी के 75वें अमृत महाेत्सव के उपलक्ष्य में देश में 75 मिलियन लोगों को खाना पहुंचाने का लक्ष्य है। बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करके स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर महिलाओं काे सेनेटरी पैड बांटने की शुरुआत की जाएगी।

प्रियंका ने बताया कि जीटी राेड स्थित गुरु हरकृष्ण के पास और गोल्डन एवेन्यू के पीछे बनी बस्तियों में 20 बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। कोई सड़कों पर पैन बेचता था तो कोई फूल मालाएं। ऐसे बच्चों को फ्री शिक्षा देना शुरू किया। अभी दुर्ग्याणा कांप्लेक्स और लौंगावाली माता मंदिर के पास वॉलंटियर बच्चों काे शिक्षा दे रहे हैं। फाउंडेशन में काम करने वाले ज्यादातर वाॅलंटियर स्टूडेंट्स हैं। यह स्टूडेंट्स गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और अन्य काॅलेजों में पढ़ते हैं।