शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को बार-बार दी जा रही पैरोल के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि राम रहीम पैरोल पर बाहर आकर सिखों की आस्था को भड़का रहा है।
राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर धामी ने हरियाणा की BJP-JJP सरकार और केंद्र सरकार को भी लताड़ लगाई।
धामी ने कहा कि राम रहीम को एक साल में 4 बार पैरोल दी गई। दूसरी ओर बंदी सिख अगर एक बार पैरोल लेने के बाद दूसरी बार पैरोल के लिए एप्लीकेशन दाखिल कर दें तो उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया जाता है कि वे छुट्टी काट चुके हैं। इसके अलावा बंदी सिखों को खतरा बताकर उनकी पैरोल से जुड़ी एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है।
धामी ने घोषणा की कि राम रहीम को दी गई पैरोल के खिलाफ एसजीपीसी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एप्लीकेशन दायर करेगी।
श्रीसाहिब से काटा केक
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह है और यह गुरु साहिब की ओर से दी गए पांच ककारो में शामिल है। राम रहीम ने पिछले दिनों पैरोल मिलने के बाद इसी किरपान से केक काटा। ऐसा करके उसने सिखों की आस्था को ठेस पहुंचाने और भड़काने का काम किया है। सिख भाईचारा इस तरह की किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.