सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी भिड़े:जेले में अमन फतेह ग्रुप ने दीपक टीनू व उसके साथियों को पीटा; अस्पताल में भर्ती

अमृतसर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के तरनतारन में गोइंदवाल साहिब जेल के अंदर बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों की अन्य गैंगस्टर गुट के साथ झड़प हो गई। रविवार देर रात दोनों ग्रुप रॉड लेकर एक दूसरे पर हमला करने लगे। बीच-बचाव में आए एक सुरक्षाकर्मी को भी इसमें गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

पंजाब की गोइंदवाल जेल, जहां भिड़े कैदी।
पंजाब की गोइंदवाल जेल, जहां भिड़े कैदी।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्यारोपी दीपक टीनू, जो कुछ महीने पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तरनतारन की गोइंदवाल जेल में बंद है। बीते कुछ दिनों से दीपक टीनू, साथी मनप्रीत मन्ना व साथियों की किसी बात को लेकर अमन फतेह गुट के साथ कहासुनी चल रही थी। रविवार यह बात बढ़ गई और दोनों गुट रॉड लेकर एक दूसरे पर बरस पड़े।

दीपक टीनू गंभीर जख्मी
घटना के बाद दीपक टीनू गंभीर जख्मी हो गया है। फतेह ग्रुप के भी कुछ साथी इसमें जख्मी हुए हैं। जिन्हें तरनतारन के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गंभीर घायलों को आज सुबह गुरु नानक देव अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामला किया दर्ज
जेल सुपरिंटेंडेंट ललित कुमार कोहली ने बताया कि इस झगड़े के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है। जख्मियों को सिविल अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया गया है। इस पूरी घटना में दीपक टीनू, मनप्रीत मन्ना और सुरक्षाकर्मी सहित कुल 4 लोग जख्मी हुए हैं।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी टीनू
दीपक टीनू खुद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर है, जो बीते साल 1 अक्टूबर को पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को बहला-फुलसा कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के बहाने भागने में कामयाब हो गया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने टीनू को पकड़ा था और उससे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे।