राजासांसी से मनी रइया के 2 रिश्तेदार गिरफ्तार:गैंगस्टर को पनाह देने का आरोप; मूसेवाला हत्याकांड के दोनों आरोपियों को अमृतसर लाएगी पुलिस

अमृतसर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनी रइया को पनाह देने वाले दो रिश्तेदारों के खिलाफ भी अमृतसर रूरल पुलिस ने कार्रवाई की है। राजासांसी थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव हर्षा छीना निवासी साहिलप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह के तौर पर हुई है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले पंजाब की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) और अमृतसर रूरल पुलिस ने संयुक्त रेड करके कुक्कड़ावाला के एक घर से मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनी रइया को गिरफ्तार किया था। काफी सालों से पुलिस कस्टडी से फरार मनी रइया की लोकेशन की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

कुक्कड़ावाला स्थित घर, जहां से मनी रइया को गिरफ्तार किया गया।
कुक्कड़ावाला स्थित घर, जहां से मनी रइया को गिरफ्तार किया गया।

पत्नी की मौसी के घर छिपा था मनी रइया

मनी रइया को जब गिरफ्तार किया गया, तब वह कुक्कड़ांवाला में अपनी पत्नी की मौसी के घर में छिपा हुआ था। उसे उसके रिश्तेदारों गांव हर्षा छीना निवासी साहिलप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह ने पनाह दे रखी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC 212, 216 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

मनी रइया व तूफान को अमृतसर लाएगी पुलिस

गैंगस्टर मनी रइया और तूफान को मानसा पुलिस के हवाले किया गया, जहां उन्हें कोर्ट में पेश करके 6 दिन का रिमांड लिया गया। मानसा में रिमांड पूरा होने के बाद दोनों आरोपियों को अमृतसर शहरी पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी, जहां उनसे पिछले साल 3 अगस्त को मारे गए गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड में पूछताछ की जाएगी।