अमृतसर में कत्ल किए हिंदू नेता के बेटे का ऐलान:पिता सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा न दिया तो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

अमृतसर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सरकार के खिलाफ नारेजाबी करते हुए सुधीर सूरी के समर्थक। - Dainik Bhaskar
सरकार के खिलाफ नारेजाबी करते हुए सुधीर सूरी के समर्थक।

पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद अब उनके बेटे पारस ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पारस ने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग रख दी है। कई हिंदू नेता सुधीर सूरी के परिवार को मिलने के लिए भी पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुधीर सूरी के समर्थक लगातार पंजाब सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

सुधीर सूरी का बेटा पारस।
सुधीर सूरी का बेटा पारस।

फोर्टिस एस्कोर्ट में सुधीर सूरी के समर्थकों के अलावा कई हिंदू नेता व पारिवारिक सदस्य भी इकट्‌ठा होना शुरू हो गए। इसी बीच सुधीर सूरी के बेटे ने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान कर दिया है। उसने अपने पिता के लिए शहीद के दर्जा की मांग की है। पारस का कहना है कि जब तक उसके पिता को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा, उनका संस्कार नहीं होगा। जिसके बाद सुधीर सूरी के समर्थकों ने भी इसकी मांग उठाई है।

सुधीर सूरी हर हिंदू में जीवित
समर्थकों ने बेटे पारस को आगे करते हुए कहा कि सुधीर सूरी मरा नहीं है। वह जीवित है। वह पारस ही नहीं, हर हिंदू में जीवित रहेगा। वहीं समर्थक लगातार पंजाब सरकार को कोस रही हैं। उनका कहना है कि जिस समय गोली चली, कई पुलिस मुलाजिम व अधिकारी वहां मौजूद थे। लेकिन गोली की आवाज सुनते ही सभी भाग गए।