सीडीपीओ दफ्तर पट्टी के समूह क्लेरिकल स्टाफ की ओर से मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर 29 नवंबर से चल रही कलम छोड़ हड़ताल वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सीनियर सहायक हरदेव सिंह ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन न मिलने के कारण वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने के कारण बैंकों से लिए कर्ज की किश्त नहीं भरी जा रही। इस कारण कारण बैंकों की ओर से जुर्माने लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों में सरकार प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार वेतन और दफ्तरी खर्च का बजट पेश नहीं करती तब तक कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कई बार उच्चधिकारियों से भी अपनी मांगों को लेकर संपर्क कर चुके है। लेकिन आश्वासन सिवा कुछ हाथ नहीं लगा। इस मौके पर हरदेव सिंह, सुलखान सिंह, निर्मल कौर, विजय कुमार, लवदीप सिंह, जसवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, बलराज सिंह, मनिंदर पाल कौर, सरजीत कौर, अमृतपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.