पंजाब की तरनतारन पुलिस ने बुधवार 25 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो आरोपी कोई और नहीं शिकायतकर्ता का साला ही निकला, जिसने मलेशिया में बैठक पूरी प्लानिंग की थी। आरोपी ने फिरौती के लिए अपने दोस्तों को शिकायतकर्ता का नंबर भी शेयर किया था।
एसएसपी गुरमीत सिंह जानकारी दी कि इस पूरे मामले की प्लानिंग मलेशिया से शुरू हुई थी। शिकायतकर्ता भिखीविंड निवासी गौरव धवन ने पुलिस को बताया था कि उन्हें कुछ नंबरों से 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने मामले की जांच शुरू की।
मामले को ट्रेस करना शुरू किया तो इसके तार अमृतसर जेल के साथ मिले। जेल से बटाला निवासी हीरा सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसके बाद चक सिकंदर निवासी गुरविंदर का नाम भी सामने आया, जो फिरौती में सहायता कर रहा था।
साले ने की प्लानिंग
पुलिस ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता के मलेशिया में रहने वाले साले चंदन पुरी की हीरा सिंह व गुरविंदर सिंह से पुरानी जान-पहचान थी। मलेशिया से हीरा सिंह व गुरविंदर को फोन करके चंदन पुरी ने गौरव धवन का नंबर दिया था और पैसों की मांग करने के लिए कहा था।
चंदन पुरी के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि फिलहाल हीरा सिंह से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। चंदन पुरी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि उस पर बनती कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा गुरविंदर को पकड़ने के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गई है, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.