• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • Waris Punjab De Chief Amritpal Singh Arrest Update । Amritsar Jallupur Khera Village । Punjab Police । AAP CM Bhagwant Mann

अमृतपाल पर पुलिस क्रैकडाउन VIDEO:खालिस्तान समर्थकों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ तलाशी, जगह-जगह नाकाबंदी, गाड़ियों की चेकिंग

अमृतसर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खालिस्तान समर्थित संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार है। पंजाब पुलिस उसे ढूंढ रही है। इसके लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अमृतपाल और उसके साथियों की धरपकड़ को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा बेहद कड़ी है। जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। वाहनों की चेकिंग चल रही है। कई शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए। अमृतसर में अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में उसके घर के बाहर पुलिस तैनात है।

पंजाब में सोमवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

फोटो में देखें पुलिस की कार्रवाई:-

जालंधर में मिली अमृतपाल सिंह की गाड़ी। इसमें से हथियार बरामद हुए।
जालंधर में मिली अमृतपाल सिंह की गाड़ी। इसमें से हथियार बरामद हुए।
लुधियाना के चौड़ा बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान ADCP रुपिंदर कौर सरां भी मौजूद रहीं। उन्होंने सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया।
लुधियाना के चौड़ा बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान ADCP रुपिंदर कौर सरां भी मौजूद रहीं। उन्होंने सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया।
अमृतपाल के पकड़े गए समर्थकों से बरामद हथियार।
अमृतपाल के पकड़े गए समर्थकों से बरामद हथियार।
अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी (बिना पगड़ी वाला) को अरेस्ट कर लिया गया। दलजीत सिंह कलसी पंजाबी एक्टर और प्रोड्यूसर है।
अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी (बिना पगड़ी वाला) को अरेस्ट कर लिया गया। दलजीत सिंह कलसी पंजाबी एक्टर और प्रोड्यूसर है।
जालंधर में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला।
जालंधर में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला।
जालंधर के शाहकोट थाने में खड़ी अमृतपाल के काफिले की एक गाड़ी। इसे पुलिस ने बीते कल जब्त किया था।
जालंधर के शाहकोट थाने में खड़ी अमृतपाल के काफिले की एक गाड़ी। इसे पुलिस ने बीते कल जब्त किया था।
मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर अमृतपाल के समर्थन में कौमी इंसाफ मोर्चा ने धरना लगा रखा है।
मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर अमृतपाल के समर्थन में कौमी इंसाफ मोर्चा ने धरना लगा रखा है।
जालंधर-मोगा हाईवे पर हथियार के साथ तैनात पंजाब पुलिस का जवान।
जालंधर-मोगा हाईवे पर हथियार के साथ तैनात पंजाब पुलिस का जवान।
जालंधर-मोगा हाईवे पर पंजाब पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
जालंधर-मोगा हाईवे पर पंजाब पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
पंजाबभर में लगाए गए नाकों पर पुलिस जवान गाड़ियों को रोककर चेक कर रहे हैं।
पंजाबभर में लगाए गए नाकों पर पुलिस जवान गाड़ियों को रोककर चेक कर रहे हैं।
अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल के घर के बाहर तैनात पुलिस जवान।
अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल के घर के बाहर तैनात पुलिस जवान।
अमृतसर में अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में तैनात पुलिस।
अमृतसर में अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में तैनात पुलिस।
अमृतपाल का पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा पंजाब के अमृतसर जिले में पड़ता है। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
अमृतपाल का पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा पंजाब के अमृतसर जिले में पड़ता है। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास से पुलिस ने अमृतपाल के कई साथी गिरफ्तार किए।
अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास से पुलिस ने अमृतपाल के कई साथी गिरफ्तार किए।

ये खबरें भी पढ़ें:-

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी: पंजाब पुलिस उसके 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस ने राज्य में उसे ढूंढने के लिए मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ा है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी मगर वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया। उसकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। पढें पूरी खबर...

पंजाब पुलिस के 'ऑपरेशन अमृतपाल' की इनसाइड स्टोरी: 20 दिन पहले फैसला, 12 दिन की प्लानिंग, CM-शाह की मुलाकात और 8 मीटिंग्स के बाद एक्शन

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन अमृतपाल' तैयार किया। पुलिस ने 20 दिन पहले फैसला लिया कि अमृतपाल को पकड़ा जाएगा। फिर 12 दिन पूरी प्लानिंग में लगे (पूरी खबर पढ़ें)

जानिए अमृतपाल और उसकी संस्था 'वारिस पंजाब दे' को: लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने बनाई संस्था, सितंबर-2022 से अमृतपाल इसका प्रमुख

पंजाब से ताल्लुक रखने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसकी संस्था ‘वारिस पंजाब दे’ सुर्खियों में है। इस संगठन की बात करें तो किसान आंदोलन और लाल किले पर खालसा झंडा फहराना सबसे पहले जेहन में आता है। दिल्ली में लाल किला हिंसा के आरोपी रहे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने इस संस्था को बनाया था। पढ़ें पूरी खबर...

आज से शुरू होना था खालसा वहीर-2:अमृतपाल क्रैकडाउन इसी से जोड़ा जा रहा

19 मार्च से मुक्तसर जिले से अमृतपाल पंजाबभर में अपने आंदोलन खालसा वहीर का दूसरा पार्ट शुरू करने वाला था। उसका दावा था कि वह पंजाब में बढ़ते ड्रग्स को रोकने के लिए ये कर रहा है। पहले पड़ाव में उसने मालवा और दोआबा में वहीर निकाली। बहुत से लोग अमृतपाल पर क्रैकडाउन को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...