खालिस्तान समर्थित संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार है। पंजाब पुलिस उसे ढूंढ रही है। इसके लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अमृतपाल और उसके साथियों की धरपकड़ को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा बेहद कड़ी है। जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। वाहनों की चेकिंग चल रही है। कई शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए। अमृतसर में अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में उसके घर के बाहर पुलिस तैनात है।
पंजाब में सोमवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
फोटो में देखें पुलिस की कार्रवाई:-
ये खबरें भी पढ़ें:-
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी: पंजाब पुलिस उसके 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई
पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस ने राज्य में उसे ढूंढने के लिए मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ा है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी मगर वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया। उसकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। पढें पूरी खबर...
पंजाब पुलिस के 'ऑपरेशन अमृतपाल' की इनसाइड स्टोरी: 20 दिन पहले फैसला, 12 दिन की प्लानिंग, CM-शाह की मुलाकात और 8 मीटिंग्स के बाद एक्शन
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन अमृतपाल' तैयार किया। पुलिस ने 20 दिन पहले फैसला लिया कि अमृतपाल को पकड़ा जाएगा। फिर 12 दिन पूरी प्लानिंग में लगे (पूरी खबर पढ़ें)
जानिए अमृतपाल और उसकी संस्था 'वारिस पंजाब दे' को: लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने बनाई संस्था, सितंबर-2022 से अमृतपाल इसका प्रमुख
पंजाब से ताल्लुक रखने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसकी संस्था ‘वारिस पंजाब दे’ सुर्खियों में है। इस संगठन की बात करें तो किसान आंदोलन और लाल किले पर खालसा झंडा फहराना सबसे पहले जेहन में आता है। दिल्ली में लाल किला हिंसा के आरोपी रहे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने इस संस्था को बनाया था। पढ़ें पूरी खबर...
आज से शुरू होना था खालसा वहीर-2:अमृतपाल क्रैकडाउन इसी से जोड़ा जा रहा
19 मार्च से मुक्तसर जिले से अमृतपाल पंजाबभर में अपने आंदोलन खालसा वहीर का दूसरा पार्ट शुरू करने वाला था। उसका दावा था कि वह पंजाब में बढ़ते ड्रग्स को रोकने के लिए ये कर रहा है। पहले पड़ाव में उसने मालवा और दोआबा में वहीर निकाली। बहुत से लोग अमृतपाल पर क्रैकडाउन को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.