मारपीट करने और चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 3 व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज किया है। पुलिस स्टेशन सिटी बरनाला के एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जगजीत सिंह निवासी जिला बरनाला के बयान के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज किया है।
जगजीत सिंह ने बताया कि वह रात को करीब 9 बजे अपने घर से ट्राइडेंट फैक्ट्री से संघेड़ा की तरफ ड्यूटी पर जा रहा था तो गांव शेरपुर के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक, जिनका मुंह कपड़े से ढका था, ने उसे घेरकर उसकी मारपीट की। इससे मुद्दई अपना मोटरसाइकिल और मोबाइल छोड़कर भाग गया। जब वह 20 मिनट के बाद वापस आकर देखा तो न ही उसका वहां मोटरसाइकिल था और न ही उसका फोन मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.