सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही जांच:मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में व्यक्ति पर पर्चा दर्ज

बरनाला13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी। - Dainik Bhaskar
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी।

मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन तपा के एसएचओ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुनील के बयान के आधार पर अज्ञात मोटरसाइकिल चोर पर पर्चा दर्ज किया है।

सुनील ने बताया कि वह बठ्ठे पर काम करता है। वह दोपहर 2 बजे खाना खाने के लिए घर गया, जब वह खाना खा कर वापिस आने लगा तो वहां से मोटरसाइकिल गायब था, तो गली में लगे उसने सीसीटीवी कैमरे कैमरे में देखा तो चोर मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया था। उसने फिर तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया कि वह जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे।पुलिस ने आरोपी पर पर्चा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...