पंजाब के बरनाला में उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के आवास को घेरने जा रहे अध्यापकों, प्रोफेसरों और लाइब्रेरियन पर पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। महिला शिक्षकों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पिटा गया। यहां पर खूब हंगामा हुआ। बाद में पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भर कर ले गई और विभिन्न थानों में बंद कर दिया।
कल से डाले हुए थे डेरा
बताया गया है कि अध्यापक, प्रोफेसर और लाइब्रेरियन पक्की नौकरी की मांग को लेकर सोमवार से ही बरनाला में डेरा डाले हुए थे। मंगलवार सुबह उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के आवास की तरफ कूच किया। पुलिस इससे पहले ही अलर्ट थी। पुलिस ने इनको रास्ते में ही रोक लिया। प्रदर्शनकारी आगे जाने पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान महिला शिक्षक ने पुलिस कर्मियों से पूछा कि ये तो बताओ उनका कसूर क्या है। वह तो पक्की नौकरी मांगने आए हैं।
बेरहमी से बरसाए लठ
पुलिस ने लाठीचार्ज और धक्केशाही से अध्यापकों की पगड़ियां उतार दीं। महिला अध्यापकों व लाइब्रेरियनों की चुनरियां उतार दीं और उनको बेरहमी पीटा गया। लाठीचार्ज के दौरान पुलिस के डंडे तक टूट गए। दिव्यांग अध्यापक भी पुलिस की मारपीट का शिकार हो गए। लाठीचार्ज में कई पुलिस कर्मचारी भी जमीन पर गिर गए।
मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पुलिस के लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारी राज्य की आप सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। अंत में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ दिया। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस बसों में लेकर विभिन्न थानों में ले गई और बंद कर दिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.