कार्रवाई:आरटीआई का जवाब न देने पर सेक्रेटरी को 3 हजार रुपए जुर्माना

अबोहर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
स्टेट इंफर्मेशन कमिश्नर की ओर से पंचायत सेक्रेटरी को जुर्माने के लिए भेजी गई ईमेल। - Dainik Bhaskar
स्टेट इंफर्मेशन कमिश्नर की ओर से पंचायत सेक्रेटरी को जुर्माने के लिए भेजी गई ईमेल।

अमरपुरा गांव के एक व्यक्ति द्वारा पीआईओ कम पंचायत सेक्रेटरी से आरटीआई लगाकर रिकाॅर्ड मांगा गया, तो सेक्रेटरी द्वारा समय पर रिकॉर्ड नहीं दिया गया। जिसके बाद स्टेट इंफर्मेशन कमिश्नर द्वारा समय पर आरटीआई का जवाब न देने पर पंचायत सेक्रेटरी को 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के अनुसार महिंदर कुमार पीआईओ कम पंचायत सेक्रेटरी सतपाल से गांव का पंचायती रिकॉर्ड संबंधी आरटीआई मांगी थी, लेकिन पंचायत सेक्रेटरी ने इसे समय पर आरटीआई का जवाब नहीं दिया। जिस पर महिंदर कुमार ने दूसरी अपील स्टेट इंफर्मेशन कमिशन चंडीगढ़ को लगाई।

कार्रवाई करते हुए स्टेट इंफर्मेशन कमिश्नर अवतार सिंह कलेर द्वारा पंचायत सेक्रेटरी को 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। जो पंचायत सेक्रेटरी द्वारा महिंदर कुमार को चेक या डीडी के जरिए अदा करने के आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...