पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सचखंड वासी संत बाबा नरैण सिंह मोनी जी तपा दराज मोहाली वालों की16वी बरसी मौके संत बाबा रणजीत सिंह की देखरेख में गुरमति समागम का आयोजन गुरुद्वारा साहिब संत आश्रम नरैणसर मोहाली में किया गया। समागम के दौरान 1 151अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और 51 प्राणी अमृत ग्रहण किया। समागम में पहुंचे संतो बाबा रजनीश सिंह नत्थूमाजरा, संत बाबा अमरीक सिंह, संत बाबा भरपूर सिंह, बाबा गुरमेल सिंह, बाबा मनप्रीत सिंह अलीपुर खालसा, बाबा धर्म सिंह, बाबा मघ्घर सिंह, बाबा विसाखा सिंह, बीबी कुलवंत कौर रायपुर, बाबा रणजीत सिंह ढिंगी, बाबा लखबीर सिंह, बाबा दर्शन सिंह, बाबा मनमोहन सिंह, बाबा निर्मल सिंह चीमा, बाबा बलजिंदर सिंह फतेहगढ़ साहिब, बाबा हिम्मत सिंह रामपुर छन्ना, बाबा गुरमीत सिंह सोलंखी द्वारा कथा कीर्तन के जरिए संगत को निहाल किया।
इस मौके पर दारा सिंह, अवतार सिंह नाभा, भाई जसमेल सिंह, सुखबीर सिंह फलोड, कथावाचक चनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह और माहोराणा के जत्थों द्वारा गुरबाणी का प्रचार किया। इसके अलावा जनहित सेवा सोसायटी मलेरकोटलाा की तरफ से डॉ. इकरा खान की अगुवाई में गुरुद्वारा साहब में लगाए गए रक्तदान कैंप में मेडिकल टीम की तरफ से 56 यूनिट खून भी एकत्रित कियाा। इस मौके एमपी शमशेर सिंह दूलो, विधायक सुरजीत सिंह धीमान, पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूदां, स्वर्णजीत सिंह, भूपिंदर सिंह भलवान, दर्शन सिंह रामपुर छन्ना, प्रिंसिपल रविंदर कौर मुख्य प्रबंधक नवतेज सिंह तेजी ने स्टेज संचालन किया और भाई निर्भय सिंह खालसा द्वारा प्रबंधों की पूर्ण जिम्मेदारी निभाई।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.