पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीआईए स्टाफ की टीम ने रेड करके प्रतिबंधित चाइनीज (प्लास्टिक) डोर के 407 गट्टू बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद करके गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि चाइनीस डोर रखने वालों के प्रति पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि राहुल वर्मा पुत्र तरसेम लाल के शहीद भगत सिंह रोड पर बने एक गोदाम से चाइनीज डोर के 145 गट्टू, वहीं पंचायती मंदिर के सामने दुकान करने वाले हरीश पुत्र गोरा लाल से 68 गट्टू और अकालगढ़ बस्ती में रहने वाले प्रिंस कुमार पुत्र महेंद्र से 16 घंटों पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर लोगों की जान को खतरे में डालने व डिप्टी कमिश्नर के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में पर्चा दर्ज किया है।
मुआवजा न दिया तो भाकियू लेगी सख्त एक्शन : पिशौर
लहरागागा । भाकियू (एकता उगराहां) का रिलायंस पेट्रोल पंप के समक्ष दिया जा रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। इसे संबोधित करते हुए यूनियन की ब्लॉक इकाई के प्रधान धरमिंदर पिशौर ने कहा कि दिल्ली आंदोलन में प्रतिदिन किसानों की मौत हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं है। दिल्ली मोर्चे में जान गंवाने वाले गांव लदाल के सुरजीत सिंह के परिवार की सहायता के लिए सरकार ने अब तक किसी तरह की मदद का एलान नहीं किया है, जिसके चलते मृत देह का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। यदि सरकार ने इसके संबंध में जल्द कोई फैसला नहीं किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस अवसर पर बहादर सिंह, बहाल सिंह, बलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, जगसीर सिंह, रिंकू मूनक आदि उपस्थित थे।
जान गंवाने वाले किसानों की सूची
9 अक्टूबर : मेघराज बावा (65 वर्ष) । बेनड़ा गांव। धरने के दौरान हुई मौत। 15 अक्टूबर : लाभ सिंह। भूल्लरहेड़ी गांव। रेलवे पटरी पर गई थी जान। 6 दिसंबर : करनैल सिंह। शेरपुर। दिल्ली से बीमार होकर लौटा था। 8 दिसंबर : गुरमेल कौर (70 वर्ष) । घराचों गांव। चक्का-जाम के दौरान धरने में गई जान। 9 दिसंबर : मुनीम कृष्ण लाल (60 वर्ष) । धूरी। दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर लंगर में सेवा करते हुई मौत। 12 दिसंबर : हाकम सिंह। गांव खेड़ी कलां। दिल्ली आंदोलन से लौटे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत। 2 जनवरी : सुरजीत सिंह। लदाल गांव। टिकरी बॉर्डर पर जहरीले जीव के काटने से निधन। 3 जनवरी : शमशेर सिंह। गांव लिदड़ा। कुंडली बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ा। 4 जनवरी : गुरचरण सिंह (68 वर्ष) । बखोपीर गांव। दिल्ली आंदोलन से बीमार लौटा था। राम सिंह (68 वर्ष) । बटडियाना गांव। दोबारा दिल्ली कूच के दौरान निधन।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.