कृषि:अधिक झाड़ के लिए गन्ने की उच्च गुणवत्ता की काश्त संबंधी किसानों को करें अधिक से अिधक जागरूक

फाजिल्का2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाजिल्का शुगर मिल का दौरा करती हुई गन्ना विशेषज्ञों की टीम, स्टाफ को अच्छी काश्त संबंधी दी जानकारी। - Dainik Bhaskar
फाजिल्का शुगर मिल का दौरा करती हुई गन्ना विशेषज्ञों की टीम, स्टाफ को अच्छी काश्त संबंधी दी जानकारी।
  • गन्ना विशेषज्ञों की टीम ने फाजिल्का शुगर मिल में किया दौरा, बोले-

किसानों को विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर तकनीकी और लाभदायक जानकारी मुहैया करवाई जाती है, जिसके साथ किसानों की फसल की उपज में काफी फायदा होता है। इसी के तहत गन्ना विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिला फाजिल्का की शुगर मिल में विजीट की गई। टीम में पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी रिजनरल रिर्सच सेंटर कपूरथला के डाॅ. गुलजार सिंह संघेड़ा प्रिंसिपल विज्ञानी और डाॅ. विक्रमजीत सिंह खेड़ा नोडल अफसर शुगरफैड पंजाब और डाॅ. अनुराधा शर्मा पौधा रोग विशेषज्ञ और डाॅ. अनुषा कीट रोग विशेषज्ञ विशेष तौर पर पहुंचे।

फसलों के विशेषज्ञों द्वारा शुगर मिल के दौरे दौरान हाजरीन और मिल के स्थानीय स्टाफ को जानकारी दी गई कि गन्ने की फसल की काश्त कैसे करनी चाहिए, जिससे फसल बढ़िया और बीमारियों से मुक्त रहे। उन्होंने फील्ड स्टाफ को जागरूक करते कहा कि वह किसानों को आगे जा कर जागरूक करें, जिससे किसानों को जानकारी हो कि उनको अपनी फसल किस तकनीक के द्वारा, कितनी मात्रा में दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए जिससे किसानों को अपनी फसल का अधिक झाड़ प्राप्त हो सके।

खबरें और भी हैं...