पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विश्व स्तरीय बुनियादी ढांंचे से शहरों की नुहार बदलने का कार्य मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा शुरूआत करके किया गया। यह बात डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा ने मुक्तसर में ऑनलाइन समागम की अध्यक्षता करते कही। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार शहरों की नुहार बदलने जा रही है। इसी कड़ी में 1087 करोड़ की लागत से कई प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए गए हैं। शहरी लोगों को साफ-सुथरा पानी मुहैया करवाने के लिए अमरूत योजना के तहत 151.4 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि मुक्तसर के वासियों को अच्छे व साफ पीने वाले पानी मुहैया करवाने के लिए 29.18 करोड़ रुपए की लागत से सरहिंद फीडर नहर से मैन वाटर वर्क्स कोटकपूरा रोड तक 9100 मीटर पाइप लाईन, पम्पिंग हाऊस, टैंंक की रिपेयर व अन्य दूसरे कार्य करवाए जा रहे है। इसके अलावा मेन वाटर वर्क्स से बस स्टैंड के वाटर वर्क्स तक अन्य पाइप लाइन डाली जएगी। यहां अरविंदरपाल सिंह संधू डीसी, गुरबिंदर सिंह सराओ ऐडीसी, स्वर्णजीत कौर एसडीएम, विपिन कुमार कार्य साधक अधिकारी, अमृतदीप सिंह कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई, भिंदर शर्मा, प्रभजोत सिंह जिला यूथ प्रधान उपस्थित थे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.