पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री दुर्गा मंदिर में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 14वें बसंत मूर्ति स्थापना उत्सव मौके जागरण अौर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु लाइनों में लगकर श्री श्याम प्रभु के दर्शन करते नजर आए। कीर्तन दौरान श्री श्याम प्रचार मंडल के सदस्यों द्वारा श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर श्री श्याम प्रभु का शिंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना। श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग लगवाए गए। दरबार में प्रचंड की गई अखंड ज्योति भी श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रही थी। इस समय मंदिर प्रांगण श्री श्याम प्रभु व वीर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालु श्री श्याम प्रभु के रंग में रगे हुए भजनों की गंगा में झूमते हुए नजर आए। संजय गुप्ता ने पूजन में बतौर यजमान परिवार सहित भाग लिया, जबकि मंदिर के पुजारी पं. रुबी व पं. लछमण ने पूजन करवाया। प्रधान विजय मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंडल द्वारा मेहमानों अौर सेवादारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कश्मीर सिंह, हरि कृष्ण गर्ग काला, टोनी शर्मा, अशोक तायल, प्रवीन कुमार टीना, अजय कुंछल, यशराज राजू, टोनी ढींगरा, रमन गर्ग, नरिंदर गोयल, गौरव भटेजा, मनोज कुमार शीलू, अमृत लाल खुराना, कुलविंदर धीर शामिल हुए। श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के जोड़ों की सेवा संभाली।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.