पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फासीवादी हमला विरोधी फ्रंट की जिला इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किए जा रहे संघर्ष की हिमायत में किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों पर दर्ज किए जा रहे झूठे पुलिस केसों को रद्द कराने के लिए नगर कौंसिल पार्क टाऊन हाल में कांफ्रेंस की। इसके उपरांत केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली गेट तक रोष मार्च निकाला गया। कांफ्रेंस और मुजाहिरे का नेतृत्व सीपीआई इंकलाबी लोकतांत्रिक मोर्चा, आरएमपीआई से संबंधित जत्थेबंदियों के नेताओं चरनजीत सिंह छांगा राय, जसवंत सिंह पट्टी, सुभाष शर्मा ने किया।
इस मौके पर सुरजीत सिंह जिला सचिव क्रांतिकारी किसान यूनियन, रमेश ठाकुर एरिया समिति मैंबर आरएमपीआई, सुरिंद्र शर्मा टैकनिकल सर्विसिज यूनियन, यशपाल शर्मा सीपीआई, सुभाष शर्मा, सुरिंद्र सिंह कनवीनर, जनतक जत्थेबंदियों का सांझा मोर्चा, जनक राज ब्रांच सचिव एनआरएमयू, किशन चंद जागोवालिया, महेंद्र सिंह धालीवाल, राकेश शर्मा आदि नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार का लोक विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है। उन्होंने तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की।
इसके साथ ही बिजली संशोधन कानून 2020 और पराली जलाने से संबंधित आर्डिनैंस वापस लिए जाने, सभी फसलों की डा. स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों अनुसार खरीद की गारंटी का कानून बनाने, किसानों और किसानों के संघर्ष की हिमायत कर रहे बुद्धिजीवी वर्ग पर बनाए जा रहे झूठे पुलिस केस रद्द करने, मजदूर नेता नवदीप कौर और वातावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.