छठे पे कमिशन के खिलाफ सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। सिविल असपताल में जिले भर के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने धरना दिया। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ, फार्मेसी अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे विभाग, चतुर्थ श्रेणी समूह तालमेल पैरा मेडिकल स्टाफ, कच्चे स्वाथ्य्य कर्मी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान सरकार के खिलाफ सिविल अस्पताल में धरना दिया व सरकार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले के प्राइवेट डॉक्टर, आईएमए डॉक्टरों द्वारा डॉ. राजेन्द्र बांसल ने भी समूलियत की।
डीसी दफ्तर तक निकाला पैदल मार्च
समूह कर्मचारियों द्वारा डीसी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया व अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन में सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला, जिले के समूह एसएमओ, जिला पीसीएमएस अध्यक्ष डॉ. अर्पनदीप सिंह बराड़, फार्मेसी अधिकारी प्रधान गुरचरन सिंह, नर्सिंग प्रधान मनजीत कौर, लैब टेक्नीशियन प्रधान चमकौर सिंह, महासचिव सुखजिंदर सिंह, समूह पीसीएमएस, डोनल पीसीएमएस आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक वैटनरी ने एनपीए बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.