तस्करी का खेल:76 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

फिरोजपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीआईए स्टाफ और नारकोटिक कंट्रोल सेल फिरोजपुर की पुलिस ने दो व्यक्तियों को 76 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई बलदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव झोक हरीहर में नहर के पुल पर मौजूद थी।

इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लखविंदर सिंह उर्फ लिखो पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव झोक हरीहर हेरोइन बेचने का धंधा करता है, वह दाना मंडी गांव झोक हरीहर में हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर व्यक्ति को काबू किया तो तलाशी दौरान उससे 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उधर नारकोटिक कंट्रोल सेल के सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि वह बर्ट रोड फिरोजपुर में मौजूद थे तो इस दौरान एक युवक जो पैदल आ रहा था, पुलिस को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर युवक को रोक कर नाम पता पूछा तो उस ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव झोक हरीहर बताया, जिसकी तलाशी दौरान उस से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज कर लिया है।

75 लीटर लाहन, 5 बोतल अवैध शराब बरामद

पुलिस ने दो मामलों में 75 लीटर लाहन, 5 बोतल अवैध शराब व दो चालू भटि्ठयां बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना लंबी पुलिस को सूचना मिली कि राब निकालकर बेचने का आदी है। पुलिस ने रेड करके सुखजीत सिंह को चालू भट्‌ठी व 50 लीटर लाहन सहित काबू कर लिया। थाना बरीवाला पुलिस ने मान सिंह वासी सराएनागा अवैध शराब निकालकर बेचने का आदी है, को रेड करके चालू भट्‌ठी, 25 लीटर लाहन व 5 बोतलें अवैध शराब सहित काबू कर लिया।