बठिंडा में रंगदारी को लेकर कारोबारी के घर फायरिंग:एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई; लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी

बठिंडा9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

पंजाब के बठिंडा के रामा मंडी में कारोबारी अंकित गोयल से 1 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। व्हाट्सएप पर कॉलर ने खुद को लॉरेंस गैंग से बताकर उसे फिरौती के लिए धमकाया है। कुछ दिन पहले कारोबारी के घर पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक तरफ पुलिस कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ गैंगस्टरों के नाम पर लोगों से फिरौती मांगने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला बठिंडा के रामा मंडी कस्बे से सामने आया है। यहां एक कारोबारी अंकित गोयल से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।

अंकित गोयल को व्हाट्सएप पर काल की गई है। कॉलर ने खुद को लॉरेंस गैंग से बताया। इससे पहले 17 सितंबर को कारोबारी के घर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं। फिरौती नहीं देने पर व्यवसायी के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अंकित गोयल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...