पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मानसा जिले में मनरेगा स्कीम अधीन जहां साल 2020-21 दौरान सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्यों को पूरा किया गया है, वहीं जिले में मनरेगा स्कीम की शुरुआत से लेकर अब तक सबसे अधिक मजदूरी पैदा की गई है अाैर सबसे अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। इसके साथ मनरेगा स्कीम अधीन कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों के लिए एक बड़ी वित्तीय सहायता के तौर पर उभर कर आई है। डिप्टी कमिश्नर महिंदर पाल ने बताया कि जिले में मनरेगा स्कीम अधीन राज सरकार द्वारा 14 लाख दिहाड़ियां पैदा करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके अंतर्गत 16 लाख 25 हजार 455 दिहाड़ियां पैदा की जा चुकीं हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम अधीन 49.23 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जोकि जिले का अपने आप में एक वित्तीय वर्ष दौरान सब से अधिक दिहाड़ियाें पर खर्च का रिकार्ड है।
जिले में मनरेगा स्कीम अधीन कुल 41083 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया है, जिसमें से 1632 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मुहैया करवाया गया है अाैर 12829 परिवारों को 50 दिनों से अधिक रोजगार मुहैया करवाया गया है एडीसी अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि वित्तीय साल 2020-21 दौरान 90 पार्क, 35 खेल मैदान, 191 सोक पिट, 87 नंडेप कंपोस्ट पिट, 9 सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, 19 न्यूट्रीशन गार्डन, 27 काम छप्पड़ों के नवीनीकरण संबंधित, 144.3 हेक्टेयर में रोड साइड प्लांटेशन ओर 496 काम गांवों के सरकारी स्कूलों में करवाए गए हैं।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.