• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Bathinda
  • Eight Arrested Including Two Women Smuggling Drugs, Cases Registered Against The Accused In Different Police Stations

जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार:नशीले पदार्थों की तस्करी करते दो महिलाओं समेत आठ काबू, आरोपियों पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज

बठिंडा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से नशीले पदार्थों के साथ दो महिलाओं समेत आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव गंगा अबलू में रेड़ कर कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर लाहन बरामद की।

एएसआई जगजीत सिंह ने गांव गुमटी कलां से दो मोटरसाइकिलों पर सवार प्रदीप सिंह वासी समाध भाई मोगा, सतनाम सिंह वासी जीदा, गुरप्रीत सिंह वासी पूहला तथा बलजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह वासी दियालपुरा भाईका को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 हजार नशीली गोलियां बरामद कीं। एक अन्य मामले में एसआई कंवलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव मंडी कलां से महिला राणो पत्नी हरदेव सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया।

एक अन्य मामले में इंस्पेक्टर भुपिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने अनाज मंडी पथराला से पिकअप गाड़ी पर सवार गुरदीप सिंह वासी खोखर तथा इंदरजीत सिंह वासी बालियांवाली को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया।

खबरें और भी हैं...