सड़क के गड्‌ढे और ये बारिश का पानी:अस्पताल की सड़कों को सर्जरी की जरूरत, सड़कों की दयनीय हालत

बठिंडा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अस्पतालों में अकसर ऐंबुलेंस तेज रफ्तार से दाखिल होती हैं, लेकिन बठिंडा सिविल अस्पताल की हालत थोड़ी अलग है। सड़कों के गड्‌ढों में भरे पानी से बचने के लिए एंबुलेंस चालक सड़क छोड़कर साइड के कच्चे रास्ते से बहुत धीमी रफ्तार से गुजरते हैं।

जब सड़कों की दयनीय हालत के संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर तेजवंत ढिल्लो से बात की गई तो कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है और जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...