पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 852 बोतल शराब, 500 नशीली गोलियां और 5 ग्राम हेरोइन बरामद कर 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना सिटी धूरी के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने लक्षय जैदका उर्फ लक्षय निवासी धूरी से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दूसरे मामले में थाना सदर संगरूर के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने गगनदीप सिंह उर्फ बट्टा निवासी हरेड़ी से 600 बोतल शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।
तीसरे मामले में थाना सदर संगरूर के सहायक थानेदार बादल सिंह ने जसवीर सिंह उर्फ सोनी निवासी कुलार खुर्द से 36 बोतल शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। चौथे मामले में थाना भवानीगढ़ के सहायक थानेदार रणजीत सिंह ने सतगुर सिंह निवासी खेड़ी चंदवा से 36 बोतल शराब बरामद की है। 5वें मामले में थाना सिटी सुनाम के हवलदार भिंदर सिंह ने दर्शन सिंह निवासी सुनाम से 180 बोतल शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। छठे मामले में थाना चीमा के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने अमनदीप कौर निवासी हरियाउ से 500 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.