नया मरीज मिला:संगरूर में लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक मरीज मिला, एक्टिव केस 2

संगरूरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं- सिविल सर्जन

मंगलवार को दूसरे दिन भी कोरोना का नया मरीज पाया गया। मंगलवार को मूनक हेल्थ ब्लाॅक में कोरोना का एक नया मरीज पाया गया। अब जिले में कोरोना के दो एक्टिव मरीज हो गए हैं। हालांकि मालेरकोटला जिला अभी भी कोरोना मुक्त बना हुआ है। अब तक दोनों जिलों में कोरोना के 15770 केस पाए जा चुके हैं। इनमें से 14,893 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 875 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। जिला संगरूर व मालेरकोटला के 12 हेल्थ ब्लाॅकों में से हेल्थ ब्लाॅक संगरूर में 1 और हेल्थ ब्लाक मूनक में 1 मरीज एक्टिव है।

सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर ने कहा है कि कोरोना के नए रूप ओमिक्राॅन के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए लोग कोरोना नियमों की पालना करनी यकीनी बनाएं और कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्राॅन से किसी भी तरह सहम नहीं रखना चाहिए परंतु इससे सतर्क रहने की काफी जरूरत है। उन्होंने लोगों को अपील की कि कोरोना नियमों की पालना को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने से ही तीसरी लहर से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया हल्का बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकावट, गले में खारिश, सांस लेेने में तकलीफ, जी मचलाना, उल्टी आना आदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा लगने पर तुरंत नजदीकी सेहत केंद्र में जांच करवानी चाहिए।