जैसे-जैसे मई माह समाप्त हो रहा है वैसे वैसे कोरोना की रफ्तार भी थमने लगी है। 40 दिन बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के नीचे हुई है। रविवार को 87 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। इससे पहले 20 अप्रैल को 96 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को जिले में 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 87 नए पॉजिटिव केस सामने आए है।
मरने वालों में कोहरियां की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सुनाम की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, संगरूर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मालेरकोटला का 77 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सुनाम का 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, लौंगोवाल का 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, भवानीगढ़ का 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, शेरपुर की 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला और मूनक का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 740 हो गई है।
नए पॉजिटिव केसों में सबसे अधिक कोहरियां में 14, संगरूर में 12, सुनाम में 11, मूनक में 10, शेरपुर में 9, लौंगोवाल में 9, फतेहगढ़ पंजगराइयां में 7, धूरी में 4, भवानीगढ़ में 4, मालेरकोटला में 3, अहमदगढ़ में 2 व अमरगढ़ में 2 मरीज पाए गए है। जिसके साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14486 हो गई है। इसमें से 12408 मरीज ठीक हो चुके है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1338 है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.