दि क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन और पंजाब सबआर्डिनेटर सर्विसेस फेडरेशन की ओर से डीसी दफ्तर में रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस मौके प्रदर्शनकारियों की ओर से डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर रणजीत सिंह राणवा, नेत्र सिंह, शमशेर सिंह व हाकम सिंह ने कहा कि पनग्रेन मालेरकोटला में से सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियों को काम से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
7 पुराने कर्मचारियों को जुबानी आदेशों के जरिए काम से हटा दिया गया है। बाकियों को हटाने की तैयारी है। उन्होंने कहा सिक्योरिटी गार्ड की हाजिरी न लगाकर बोगस नाम पर हाजिरी भेजकर लाखों रुपए का वेतन प्राप्त किया जा रहा है। इसी तरह सिविल अस्पताल के सफाई कर्मचारियों का ठेकेदार की ओर से आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री और विभाग से उच्च अधिकारियों से मांग की कि शोषण के शिकार कर्मचारियों को इंसाफ दिया जाए और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अमरीक सिंह, जसपाल सिंह, जसवीर सिंह उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.