• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Sangrur
  • Under The Order Of The Local Government Department, Now Mohit Sharma Will Be The New Working Officer Of Municipal Council Barnala.

मोहित शर्मा नगर काैंसिल बरनाला के नए ईओ:स्थानक सरकार विभाग के आदेश के तहत अब मोहित शर्मा नगर काउंसिल बरनाला के नए कार्य साधक अधिकारी होंगे

संगरूर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जारी किए गए

स्थानक सरकार विभाग की तरफ से देर शाम जारी किए गए आदेश के तहत अब मोहित शर्मा नगर काउंसिल बरनाला के नए कार्य साधक अधिकारी होंगे। इससे पहले के ईओ मनप्रीत सिंह को नगर काैंसिल हंडियाया का प्रभार दिया गया है।

उसके साथ ही वह धनौला का भी कार्यभार संभालेंगे। देर शाम जारी किए गए आदेश में इसकी सूचना जिले के सभी अधिकारियों को दे दी गई है। नगर काैंसिल प्रधान गुरजीत सिंह ने कहा कि अगले एक-दो दिन में नए ईओ पदभार संभालेंगे।

नगर काैंसिल प्रधान गुरजीत सिंह ने बताया कि विकास कार्य हो रहे हैं। सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है ताकि लोगों को दिक्कत न हो।