गांव पक्का में हाईवे पर तैनात थाना सदर की पुलिस ने श्री अमृतसर साहिब की ओर से आती एक कार की जांच के दौरान तीन लोगों से अवैध पिस्तौल,11 कारतूस व 23 ग्राम हेरोइन बरामद की।
एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो अवैध पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस व 32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार सवार आरोपियों की पहचान नथाना जिला बठिंडा वासी गुरविंदर सिंह, गांव भम्मे कला जिला मानसा वासी अंग्रेज सिंह व गांव जैदा कला वासी जसपाल सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.