शहीद भगत सिंह कॉलेज कोटकपूरा में एलुमनी मीट:विद्यार्थियों ने कॉलेज से जुड़ी पुरानी यादें कीं ताजा

फरीदकोट13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
एलुमनी मीट में उपस्थित काॅलेज के पुराने छात्र व स्टाफ। - Dainik Bhaskar
एलुमनी मीट में उपस्थित काॅलेज के पुराने छात्र व स्टाफ।

शहीद भगत सिंह सरकारी काॅलेज कोटकपूरा में 11 मार्च 2023 को प्रिंसिपल डॉ. हरीश शर्मा के नेतृत्व में एलुमनी मीट यादां दी सांझ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व काॅलेज के पुराने छात्र अजय पाल सिंह संधू थे। प्रोफेसर अमृतपाल सिंह और संगीत विभाग के छात्रों ने शब्द गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की। अजयपाल सिंह संधू ने काॅलेज के साथ जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया।

काॅलेज के पुराने छात्र प्रिंसिपल तेजिन्दर सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण के लिए छात्र जीवन में अनुशासन और खेल को ज्यादा महत्व देना चाहिए। प्रिंसिपल संजीव दूआ ने बताया कि कोई भी मनुष्य चाहे किसी भी पद पर पहुंच जाए उसकी जिंदगी में अध्यापक की महत्ता हमेशा रहती है। पीबीजी क्लब के अध्यक्ष व काॅलेज के पुराने छात्र राजीव मलिक ने रक्तदान के महत्व की जानकारी दी।

पुराने छात्र गगनदीप सिंह ने गीत प्रस्तुत कर अपने छात्र जीवन को याद किया। सनी और इच्छुक अली ने कव्वाली और गुरसेवक सिंह ने गीत पेश किया गया। रंगकर्मी यशप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत इस कालेज से की थी। साहित्यकार गुरदित्त सिंह ने अपनी रचना ‘अंबरां दे विच्च ले गए लोंका दे ताने’ पेश की। काॅलेज के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह, अनीता बेदी, गिरीश शर्मा और प्रोफेसर अमृत पाल कौर ने भी इस कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग के प्रोफेसर पिप्पल सिंह द्वारा तैयार करवाया गया। मलवई गिद्दा विशेष सराहना का केंद्र रहा। मंच संचालन प्रोफेसर पूनम अरोड़ा ने किया। प्रिंसिपल डॉ. हरीश शर्मा ने आए पुराने छात्रों का धन्यवाद करते उन्हें सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रणजीत सिंह, प्रोफेसर शहनाज बेगम, और कालेज के समूह स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...