अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा लगवाने वाले पकड़े:CIA ने घर में की रेड; 15 मोबाइल, लैपटॉप और 57 हजार कैश बरामद

अबोहर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अबोहर पुलिस की गिरफ्त में क्रिकेट का सट्‌टा लगवाने वाले तीनों युवक। - Dainik Bhaskar
अबोहर पुलिस की गिरफ्त में क्रिकेट का सट्‌टा लगवाने वाले तीनों युवक।

पंजाब के अबोहर में CIA स्टाफ की टीम ने कॉलेज रोड पर क्रिकेट का सट्‌टा लगवा रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को कैश और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए।
पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, CIA स्टाफ इंचार्ज सज्जन सिंह अपनी टीम के हवलदार इकबाल सिंह के साथ शुक्रवार देर शाम हनुमानगढ़ रोड पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि DAV कॉलेज के पीछे पीयूष नामक युवक के घर क्रिकेट का सट्‌टा लगवा रहे है।

जिस पर पुलिस टीम ने साएथ एवेन्यू गली नंबर 11 निवासी पीयूष के घर दबिश दी तो वहां से पटेल नगर गली नंबर 12 निवासी कपिल सिडाना और सिधू नगरी निवासी युवराज भी मौजूद थे। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक्सटेंशन बोर्ड और 58 हजार की नगदी सहित काबू किया।