अमृतसर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को मद्देनजर रखते हुए एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर सिद्धू के दिशा-निर्देशों पर अबोहर पुलिस द्वारा शहर में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
डीएसपी देहाती एडी सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी वन के प्रभारी परमजीत कुमार, खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह और थाना सदर प्रभारी इकबाल सिंह सहित बढ़ी संख्या में पुलिस टीम द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला, जो थाना सिटी वन से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस थाने मे पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएसपी ने कहा कि अमृतसर में 20 देशों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर पूरे पंजाब में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं। किसी भी असामाजिक तत्व को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.