रामसरा माइनर में शेरगढ़ टेलों पर शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को चौकी पट्टी सदीक की पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मृतक की जेब से मिले वोटर कार्ड से पुलिस ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दे दी। समिति के अध्यक्ष राजू चराया ने बताया कि उन्हें चौकी पट्टी सदीक पुलिस ने सूचित किया कि रामसरा माइनर में शेरगढ़ टेलों पर एक शव मिला है। इसके बाद समिति के सेवादार बिट्टू नरूला व मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकाला गया।
मृतक की जेब से मिले वोटर कार्ड से पता चला कि शव राधे पटेल पुत्र मिट्ठू पटेल निवासी चकबदरी आलम, तहसील कुंडा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वोटर कार्ड से मिले नंबर से उन्होंने मृतक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। परिजनों के अबोहर आने पर ही पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.