थाना सदर पुलिस ने 21 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी सेक्रेटरी पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरबख्श सिंह ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसायटी जलालाबाद के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजन गुरबख्श राय ने बयान दर्ज करवाए थे कि सुखेरा बोदला बहुमंतवी सहकारी सभा लिमिटड की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने 29 नवंबर 2021 को प्रस्ताव पास किया कि सभा की प्रबंधक कमेटी की ओर से सभा के कुछ वित्तीय बेनियमियों और गबन की संभावना होने के चलते सभा के ऑडिट इंस्पेक्टर की ओर से सभा में हुए गबन संबंधी स्पेशल आडिट 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 तक का किया गया था।
16 मार्च 2017 को सभा के स्टाक की जांच में पाया कि स्टाक में खाद, दवाइयां व जरूरी वस्तुएं 742985 सभा के रिकॉर्ड अनुसार 31 मार्च 2014 से बकाया हैं लेकिन स्टाक में मौजूद नहीं है। इससे पता चला कि रमेश सिंह ने स्टाक को खुर्दबुर्द करके गबन किया है। ऑडिट इंस्पेक्टर की ओर से किए गए स्पेशल ऑडिट में सभा के पूर्व सचिव रमेश सिंह ने सभा में उन्होंने सदस्यों के नाम पर फर्जी कर्जे बनाकर गबन किया है।
जिनका सभा के दायरे में कारोबार व रिहायश नहीं है और न ही उनके नाम पर जमीन है का लगभग 18,57147 रुपए का गबन कर और सभा के स्टाक का 24,2985 रुपए खुदबुर्द कर दिया। सभा के पूर्व सचिव ने कुल 21,00132 रुपए के गबन किया है। इसपर कार्रवाई करते हुए सभा की प्रबंधक कमेटी ने प्रस्ताव पास कर आरोपी रमेश सिंह निवासी गांव सुखेरा बोदला मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने पूर्व सचिव रमेश सिंह निवासी सुखेरा बोदला पर केस दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.