थाना अरनीवाला और जलालाबाद सदर पुलिस ने नगदी सहित 2 सट्टेबाजों को काबू किया है। जांच अधिकारी एचसी अभिषेक शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ शालू निवासी अरनीवाला अपनी दुकान के बाहर फट्टे पर बैठकर लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए आवाजें लगा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी करके उसे सट्टे की पर्चियों और 510 रुपए की नगदी सहित काबू कर लिया।
वहीं जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम सहित गश्त करते हुए बाहमनी चूंगी जलालाबाद के पास पहुंचे तो उन्हें पता चला कि महिंदर सिंह वासी चक्क मौजदीनवाला सूरघुरी दड़ा सट्टा लिखने का काम करता है। पुलिस ने रेड करके उसे 350 रुपए नगदी व सट्टे की पर्चियों सहित काबू कर लिया। दोनों सट्टेबाजों पर गैंबलिंग एकट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.