फाजिल्का पुलिस द्वारा में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू द्वारा किया गया। इस फ्लैग मार्च में विभिन्न थानों की पुलिस ने भी भाग लिया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जो फाजिल्का की थाना सिटी से शुरू हुआ तथा विभिन्न बाजारों से होकर गुजरा।
जानकारी देते हुए एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि फाजिल्का में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को मेंटेन करने के लिए पूरे जिले में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा सके और पब्लिक में भी सुरक्षा का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि सेकिंड लाइन डिफेंस की नाकाबंदी व पेट्रोलिंग भी लगातार बीएसएफ के साथ मिलकर की जा रही है।
इसी के तहत जलालाबाद में भी डीएसपी अतुल सोनी के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, जबकि फाजिल्का के शहर अबोहर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
रेलवे स्टेशन पर चलाया तलाशी अभियान
एसएसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन का मकसद शरारती तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा करना और सामाजिक लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस का सिस्टम ठीक होना चाहिए। इस दौरान सुबह के समय रेलवे स्टेशन पर भी जांच की गई है और वहां पर यात्रियों का सामान चेक किया गया है, लेकिन किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.