फाजिल्का में पहुंचे सिंचाई मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा के आश्वासन के बाद भाकियू सिद्धूपुर ने मुआवजे की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष लगाया धरना उठा लिया है। बीती देर रात किसानों की सिंचाई मंत्री और विधायक नरेन्द्रपाल सिंह सवना के साथ हुई बैठक के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि वीरवार तक उनके खातों में मुआवजा राशि आ जाएगी। उक्त बात के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना मुलतवी कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर एकता के जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह चक्कपक्खी ने बताया कि 2019, 20 व 21 में फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए थे। इसके बावजूद न तो प्रशासन उनकी सुनवाई कर रहा है और न ही पंजाब सरकार। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन ने वीरवार तक फसलों का मुआवजा न दिया तो फिर से संघर्ष को शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान गुरजंत सिंह, सुखबीर सिंह, जोगिद्र सिंह, हंसराज, राजीव बिट्ट, लखविद्र सिंह, सुखदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, शमिद्र, भजन सिंह व अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.